कवर्धा। गृहमंत्री विजय शर्मा ने स्वच्छता दीदियों को दिवाली गिफ्ट बांटे। उन्होंने X पोस्ट में बताया, आज दिवाली के शुभ अवसर पर कवर्धा में था, तो सोचा — रोशनी का ये त्योहार उन हाथों के साथ मनाया जाए जो हर दिन हमारे कवर्धा को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखते हैं।

अपने निवास पर नगर पालिका की सभी स्वच्छता दीदियों को आमंत्रित किया, सभी साथियों के साथ उन्हें दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और स्नेहपूर्वक उपहार भेंट किए।इन दीदियों के परिश्रम से ही हमारा कवर्धा सचमुच, “स्वच्छ कवर्धा, सुंदर कवर्धा” बन पाया है। आज जब उनके चेहरे पर दीपों जैसी मुस्कान देखी

Author Profile

Knock India
Exit mobile version