कोरबा। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का पहली बार ऊर्जा नगरी कोरबा में हुआ कार्यक्रम अव्यवस्थाओं और हंगामे की भेंट चढ़ गया। पहली ही यात्रा में सपना ने कोरबा का जो अनुभव लिया, वह कड़वा साबित हुआ। सपना ने एसपी को दिए अपने लेटर में बताया है कि देर रात जश्न रिसोर्ट में हुए कार्यक्रम के बाद जब सपना अपने कमरे में आराम कर रही थीं, तभी रात को साढ़े 12-1 बजे चार लोगों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, गाली-गलौज की और गोली मारने की धमकी दी। सपना के अनुसार, उनकी टीम के साथ मारपीट की गई और भीड़ उकसाकर माहौल बिगाड़ा गया। हालात इतने बिगड़ गए कि यदि रिसोर्ट मालिक करणदीप समय पर मदद न करते और पुलिस टीम न पहुंचती, तो कोई अनहोनी हो सकती थी।
इस घटना के बाद जश्न रिसोर्ट के मालिक करणदीप ने चारों आरोपी कार्यक्रम आयोजक अमित नवरंगलाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा, सुजल अग्रवाल के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि इन लोगों ने सपना की टीम पर कार्यक्रम से अधिक पैसे लेने का आरोप लगाते हुए मारपीट की, रिसोर्ट में तोड़फोड़ की, सीसीटीवी का DVR और 10,000 नकद लूट लिए। करीब सात लाख रुपये का नुकसान बताया गया है।
करणदीप ने अपने भाई और स्टाफ से मारपीट का भी आरोप लगाया है। दुसरी ओर अनिल द्विवेदी की शिकायत पर मारपीट, लूट का अपराध होटल संचालक और उसके भाई के खिलाफ दर्ज किया गया है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल
