रायपुर। सुप्रसिद्ध गायक प्रेम आनंद चौहान का निधन हो गया है, उनके निधन पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने शोक जताते हुए कहा, सुना होगे हमर अचानकपुर गांव, संगवारी दुनिया तोर बिना कहा मेर होथे अचानकपुर गांव….से छत्तीसगढ़ के घर घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मुंगेली जिले के सुप्रसिद्ध गायक प्रेम आनंद चौहान जी के आकस्मिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। उनके जाने से मेरे समेत प्रदेश के संगीत प्रेमियों में शोक की लहर है। आज वे हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके मधुर गीत सदैव लोगों के हृदय में गूंजते रहेंगे।भावपूर्ण श्रद्धांजलि
देव सागर ने जताया दुःख
हमारे छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक स्वर्गीय श्री प्रेम आनंद चौहान जी का आज आकस्मिक निधन हो गया। उनकी अनमोल आवाज़ और कला हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगी।
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उन्हें अपने चरणों में उच्च स्थान दें।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 31, 2026अबूझमाड़ की धरती से देश-दुनिया को दिया जा रहा है अमन और शांति का मजबूत संदेश : CM साय छत्तीसगढ़January 31, 2026राज्यपाल रमेन डेका कल राजिम कुंभ कल्प 2026 का करेंगे शुभारंभ छत्तीसगढ़January 31, 2026नारायणपुर अंचल में अमन शांति, आजीविका और स्थानीय सहभागिता बढ़ाने पर फोकस : CM साय छत्तीसगढ़January 31, 2026CM साय ने की नारायणपुर के परीयना दिव्यांग आवासीय विद्यालय को बस देने की घोषणा
