बीजापुर। जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीआरजी, थाना बासागुड़ा एवं केरिपु 168 वाहिनी की संयुक्त टीम ने पुतकेल से पोलमपल्ली जाने वाले रास्ते में पोलमपल्ली के पास आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तार नक्सलियों में तीन पर तीन लाख का ईनाम घोषित है। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, कार्डेक्स वायर, बैटरी, बिजली के तार, जमीन खोदने के औजार, एवं शासन विरोधी नारों वाले पाम्पलेट और बैनर बरामद किए गए हैं।

कोसा सोड़ी नेण्ड्रा आरपीसी का सीएनएम अध्यक्ष निवासी नेण्ड्रा, थाना बासागुड़ा, इस पर 2 लाख का ईनाम घोषित था। जय सिंह माड़वी कमलापुर आरपीसी का सीएनएम सदस्य, निवासी कमलापुर, 50 हजार का ईनामी। मडक़म अंदा कमलापुर आरपीसी का सीएनएम सदस्य निवासी कमलापुर, 50 हजार का ईनामी। सोड़ी हिड़मा मिलिशिया सदस्य, निवासी कमलापुर, मुचाकी बुधरा उर्फ भद्रा भूमकाल मिलिशिया सदस्य, निवासी कमलापुर, माड़वी राजू मिलिशिया सदस्य, निवासी कमलापुर, माड़वी हिड़मा मिलिशिया सदस्य, निवासी कमलापुर।

देवा माड़वी आरपीसी का आर्थिक शाखा सदस्य, निवासी जोन्नागुड़ापारा कमलापुर थाना बासागुड़ा के निवासी है। सभी गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध थाना बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version