रायपुर। कलेक्टर-डीएफओ कॉन्फ्रेंस पर अपडेट आया है, वनों से आजीविका के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभान्वित करने पर चर्चा के साथ तेंदूपत्ता का भुगतान सात से 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है, साथ ही भुगतान की जानकारी sms के माध्यम से संग्राहक के मोबाइल पर भेजने की व्यवस्था करने सीएम साय ने कहा, साय ने कहा लगभग 15 लाख 60 हज़ार संग्राहक को जानकारी ऑनलाइन हुई, सभी भुगतान बैंक खातों के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित करें, तेंदूपत्ता संग्रहण की पूरी प्रक्रिया को कंप्यूटरीकृत करने की पहल हो।

बता दें कि एसपी कॉन्फ्रेंस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था, नशे के अवैध कारोबार और सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के व्यापार पर सख्ती से लगाम लगाई जाए। उन्होंने सभी SP को सड़क सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश हैं।

सीएम ने कहा कि नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के व्यापार पर सख्ती से लगाम लगाई जाए, क्योंकि नशा अन्य अपराधों को भी बढ़ावा देता है। NDPS एक्ट (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत दर्ज मामलों में समय सीमा के भीतर कार्रवाई की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। मुख्यमंत्री ने अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश दिए, ताकि अन्य राज्यों से आने वाली अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

लधु वनोपजों को वनाचलों में आजीविका का महत्वपूर्ण साधन के रूप में विकसित किया जाय

लधु वनोपज आधारित स्टार्टअप को बढ़ावा दे

वन धन केन्द्रों को मजबूत करें

छतीसगढ़ हर्बल और संजीवनी के उत्पादों को प्रमोट करें

ग्रामीण-शहरी इलाकों में इन उत्पादों को अधिक से अधिक विक्री का प्रयास करे ताकि इसका मार्केट विकसित हो

उत्पादों का जैविक प्रमाणीकरण तेजी से हो

Author Profile

Knock India
Exit mobile version