रायगढ़. दशहरा पर्व पर कार्यक्रम से देर रात घर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की खड़े टाटा अल्ट्रा ट्रक से टकराकर मौत हो गई. शवों को लेकर जाने वाली एंबुलेंस में युवक नरेश भी सवार था. जिसकी कुछ देर बाद ही सड़क किनारे लाश मिली. इस घटना को लेकर परिजनों और गांव वालों में रोष है. उन्होंने थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की. साथ ही मामले में डॉयल 112 की लापरवाही मिलने पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है. पूरा मामल मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार, जीवन लाल राठिया ने धरमजयगढ थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया की उसका चचेरा भाई आशीष राठिया अपने एक साथी सरोज भोय के साथ दशहरा देख कर मोटर सायकल से वापस लौट रहा था। इस दौरान देर रात करीब 1 बजे के आसपास धरमजयगढ़ से वापस अपने गांव खम्हार लौट रहा था. इस बीच नकना और खम्हार के मध्य सड़क किनारे खड़ी टाटा अल्ट्रा ट्रक क्रमांक CG13 AF3270 से बाइक सवार दोनों युवक जा टकराए, इस दौरान बाइक सरोज भोय चला रहा था और आशीष राठिया पीछे बैठा था. घटना के बाद 108 एम्बुलेंस से मदद के लिए मृतकों का दोस्त नरेश भी बैठा था. लेकिन कुछ देर बाद उसकी सड़क किनारे लाश मिली.
इस दुर्घटना में आशीष राठिया और सरोज भोय का सिर नीचे सड़क से टकराने से फट गया. दोनों घायलों को संजीवनी 108 की मदद से तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक जांच में ही डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल
