Raipur. रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार तड़के एक सनसनीखेज वारदात ने सराफा कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार इलाके में दो नकाबपोश लुटेरों ने सराफा कारोबारी के घर में घुसकर करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए की चांदी लूट ली। लुटेरों ने कारोबारी की कनपटी पर गन टिकाकर 86 किलो चांदी के आभूषण लूटे और फरार हो गए। घटना के बाद आरोपी CCTV कैमरे का DVR भी अपने साथ ले गए ताकि पुलिस को कोई सबूत न मिल सके। सूचना के मुताबिक, पीड़ित सराफा कारोबारी का नाम राहुल गोयल है, जो उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं। वह रायपुर के सदर बाजार स्थित राजधानी पैलेस में किराए के फ्लैट में रहते हैं और स्थानीय सराफा बाजार में चांदी के आभूषणों का व्यापार करते हैं।
पुलिस के अनुसार, यह वारदात शनिवार सुबह करीब 4 बजे की है। दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश गन लेकर कारोबारी के फ्लैट के दरवाजे पर पहुंचे और अंदर आने का बहाना किया। जैसे ही राहुल गोयल ने दरवाजा खोला, लुटेरों ने उनकी कनपटी पर गन टिकाकर उन्हें काबू में ले लिया। इसके बाद बदमाशों ने कारोबारी को दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया और उनके हाथ-पैर बांध दिए। लुटेरे पूरे प्लान के साथ आए थे। उन्हें यह पता था कि कारोबारी के पास चांदी का बड़ा स्टॉक मौजूद है। पुलिस को शक है कि लुटेरों को अंदर की जानकारी पहले से थी। बदमाशों ने घर में रखी 86 किलो चांदी लेकर फरार हो गए। जाते-जाते उन्होंने CCTV कैमरे का DVR भी निकाल लिया, ताकि वारदात का कोई फुटेज पुलिस के हाथ न लगे।
राहुल गोयल को सुबह करीब 11 बजे के आसपास होश आया, जिसके बाद उन्होंने किसी तरह खुद को मुक्त किया और पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा। एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि प्राथमिक जांच में लूट का तरीका बेहद पेशेवर लग रहा है। कारोबारी के हाथ-पैर बांधे गए थे और कमरे से सारी चांदी के जेवर गायब मिले हैं। टीम आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि शहर के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर चेकिंग बढ़ा दी गई है।
वहीं, सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि राजधानी रायपुर में इस तरह की घटनाएं सराफा कारोबारियों के लिए चिंता का विषय हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि राहुल गोयल लंबे समय से रायपुर में कारोबार कर रहे हैं और स्थानीय व्यापारियों में उनका विश्वास रहा है। इतनी बड़ी लूट ने पूरे व्यापारिक समुदाय को झकझोर दिया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या किसी स्थानीय व्यक्ति ने बदमाशों को अंदर की जानकारी दी थी। वारदात जिस तरह से योजनाबद्ध तरीके से की गई, उससे साफ है कि लुटेरे कारोबारी के रूटीन और घर की बनावट से पूरी तरह वाकिफ थे।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों की तलाश के लिए शहरभर में नाकेबंदी की गई है। टीमों को स्टेशन, बस स्टैंड और शहर के बाहरी इलाकों में अलर्ट किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे। इस घटना के बाद सदर बाजार और गोल बाजार क्षेत्र के अन्य सराफा कारोबारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारी सुरक्षा को लेकर सख्त कदमों की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इलाके के CCTV कैमरों, आसपास के मकानों, और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से फुटेज इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। रायपुर के एसएसपी ने भी इस वारदात को गंभीर बताते हुए कहा कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत
