रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल आज आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कृषि मण्डपम् में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बुजुर्गों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा, बुजुर्ग हमारे जीवन की वह जड़ हैं, जिनसे हमारी पहचान और संस्कार जुड़े होते हैं।
उनकी झुर्रियों में समय की कहानियां बसती हैं और उनकी आंखों में अनुभव का अनमोल खजाना चमकता है। वे हमें बताते हैं कि कठिनाइयों का सामना धैर्य से कैसे करना है, और जीवन की छोटी-छोटी खुशियों में सच्चा सुख कैसे खोजना है। बुजुर्ग हमारे अनुभव, संस्कार और परंपराओं के संरक्षक हैं। उनका आशीर्वाद ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।
उनका सम्मान करना केवल कर्तव्य नहीं बल्कि हमारी संस्कृति की सबसे सुंदर परंपरा है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 31, 2026अबूझमाड़ की धरती से देश-दुनिया को दिया जा रहा है अमन और शांति का मजबूत संदेश : CM साय छत्तीसगढ़January 31, 2026राज्यपाल रमेन डेका कल राजिम कुंभ कल्प 2026 का करेंगे शुभारंभ छत्तीसगढ़January 31, 2026नारायणपुर अंचल में अमन शांति, आजीविका और स्थानीय सहभागिता बढ़ाने पर फोकस : CM साय छत्तीसगढ़January 31, 2026CM साय ने की नारायणपुर के परीयना दिव्यांग आवासीय विद्यालय को बस देने की घोषणा
