रायपुर। रामसागर पारा के एक होलसेल इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी हुई है। चोर दुकान में पीछे की तरफ से शटर में गेप बनाकर भीतर घुसा। फिर उसने अलमारी में रखे 2.45 लाख रुपए कैश चुरा लिए। यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।

गुरु दर्शन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह राजेंद्र नगर का रहने वाला है। उसकी रामसागर पारा में पंजाब ऑयल मिल गली में इलेक्ट्रिक सामान की होलसेल दुकान है। दुकान रोज सुबह 11 बजे खुलती और रात 9 बजे बंद होती है। 30 सितंबर की सुबह 11 बजे जब दुकान मालिक और उनके कर्मचारी दुकान के भीतर गए, तो केबिन का सामान बिखरा हुआ था।

दुकान में रखे अलमारी का लॉकर भी खुला था। चोर ने लॉकर में रखे 2 लाख 45 हजार रुपए पार कर लिए थे। चोर दुकान के भीतर पीछे की तरफ का शटर को रॉड से उठाकर घुसा था। इस मामले में व्यापारी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच में जुटी है।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version