रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है।

मंत्रालय में OSD रैंक के अफसर का तबादला

मुख्य सचिव अमिताभ जैन के आज अंतिम कार्य दिवस को देखते हुए उनके कार्यकाल में अब तक कार्यरत रहे मातहत अधिकारी कर्मचारियों के भी तबादले किए जा रहे हैं। इनमें से अधिकांश भी जैन के साथ करीब पौने पांच वर्ष से सीएस आफिस में कार्यरत रहे हैं। जीएडी ने आज एक आदेश जारी कर सीएस आफिस में ओएसडी रहीं पूनम सोनी (राप्रसे) का तबादला ओएसडी कृषि विकास एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग में कर दिया है। हालांकि यह भी कहा है कि श्रीमती सोनी को सीएस आफिस से कार्यमुक्त करने का निर्णय न‌ए सीएस लेंगे।

परंपरा है कि न‌ए मुख्य सचिव अपने विश्वसनीय अधिकारी कर्मचारी नियुक्त करते हैं। न‌ए मुख्य सचिव विकास शील कल से अपना काम काज शुरू करेंगे। खबर है कि श्री शील के साथ पूर्व में फूड, स्वास्थ्य मार्कफेड में एमडी भी रहे हैं। वहां कार्यरत पुराने निज सहायक, स्टाफ आफिसर सीएस आफिस में नियुक्ति के लिए प्रयासरत हैं।

 

Author Profile

Knock India
Exit mobile version