रायगढ़। जिले में अवैध शराब पर नकेल कसने चलाए जा रहे अभियान के तहत चक्रधरनगर पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल से शराब परिवहन कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब और प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर पुलिस टीम लगातार ग्राम भ्रमण कर मुखबिरों से सूचना एकत्र कर रही थी। इस दौरान खबर मिली कि गोवर्धनपुर की ओर से एक मोटरसाइकिल में दो युवक रायगढ़ शहर की तरफ अवैध शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने बेलादुला खर्राघाट पुल के पास घेराबंदी कर संदिग्ध मोटरसाइकिल क्रमांक CG 13 G 0205 को रोका और उसमें सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम राकेश कुमार चौहान पिता सुखलाल चौहान (36 वर्ष) तथा पीछे बैठे युवक ने अपना नाम इन्द्रजीत भुईहर पिता राम प्रसाद भुईहर (24 वर्ष), दोनों निवासी खैरपुर थाना कोतरारोड़ बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपियों से मोटरसाइकिल जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपये आंकी गई है, तथा बरामद 25 लीटर शराब जिसकी कीमत लगभग 5 हजार रुपये है, जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया । इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, आरक्षक मिनकेतन पटेल एवं आरक्षक सुशील मिंज की सराहनीय भूमिका रही।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय
