रायपुर। शहीद राइफलमैन रंजीत कश्यप का पार्थिव शरीर रायपुर पहुंचा, इस दौरान एयरपोर्ट पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कंधा दिया। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा, मणिपुर में असम राइफल्स पर हुए कायरतापूर्ण हमले में हमारे बस्तर के वीर सपूत राइफलमैन रंजीत कश्यप जी ने सर्वोच्च बलिदान दिया। आज रायपुर एयरपोर्ट पर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। ईश्वर शहीद आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति दें।

रायपुर हवाई अड्डे पर आयोजित समारोह में उनके वीरता और कर्तव्यनिष्ठा को याद करते हुए अधिकारियों और सहकर्मियों ने उन्हें फूलों की वर्षा और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। अधिकारियों ने कहा कि रणजीत सिंह ने जिस प्रकार अपने जीवन को मातृभूमि और नागरिकों की सेवा में समर्पित किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। सैनिकों के परिवारों के प्रति सभी उपस्थित लोगों ने गहरी संवेदना और सम्मान प्रकट किया। .

उनका कहना था कि रणजीत सिंह जैसे वीर सैनिकों की वीरता और कर्तव्यनिष्ठा हमारे राष्ट्र की रक्षा और समाज की सुरक्षा के लिए हमेशा स्मरणीय रहेगी। इस अवसर पर उपस्थित सैनिक अधिकारियों ने कहा कि रणजीत सिंह का बलिदान यह संदेश देता है कि देश और समाज की सेवा में साहस, निस्वार्थता और कर्तव्यनिष्ठा सर्वोच्च मूल्य हैं। उनके शौर्य और वीरता की कहानियाँ आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाती रहेंगी। राइफलमैन रणजीत सिंह कश्यप की वीरता ने न केवल इम्फाल घाटी में तैनात सुरक्षा बलों की कार्यशैली को प्रेरित किया, बल्कि पूरे देश में उनके बलिदान की सराहना हुई। उनके साहस और समर्पण ने यह प्रमाणित किया कि हमारे सैनिक किसी भी चुनौती के सामने अडिग और निडर रहते हैं। छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सब एरिया ने उनके परिवार और सहकर्मियों को इस वीर शहीद की अमर स्मृति के रूप में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। अधिकारियों और नागरिकों ने कहा कि रणजीत सिंह कश्यप का नाम हमेशा वीरता और देशभक्ति का प्रतीक बना रहेगा।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version