राजिम। राजिम विधानसभा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए राजिम विधायक रोहित साहू ने सख्त रुख अपनाया है। क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों से नाराज होकर विधायक साहू सोमवार देर रात स्वयं सड़क पर उतर आए और कार्रवाई की कमान संभाली। घटना राजिम फिंगेश्वर मुख्य मार्ग की है जहां ग्राम बोरसी के पास विधायक ने अवैध रेत से भरे दो हाइवा वाहनों को बीच सड़क पर रोक लिया।
मौके पर उपस्थित लोगों के अनुसार विधायक ने बिना किसी प्रशासनिक अमले की प्रतीक्षा किए स्वयं वाहनों को रुकवाया और फिंगेश्वर पुलिस को बुलाकर दोनों वाहनों को उनके सुपुर्द कर दिया। सूचना मिलते ही राजिम एसडीएम और फिंगेश्वर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। विधायक रोहित साहू ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में संलिप्त लोगों के खिलाफ तत्काल प्राथमिक दर्ज की जाए और कठोर कार्रवाई की जाए।
विधायक की यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। गौरतलब है कि राजिम क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन और उसके अवैध परिवहन की शिकायतें मिलती रही हैं लेकिन प्रशासन की कार्रवाई अक्सर सीमित ही रही है। ऐसे में विधायक का खुद सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराना एक सख्त संदेश माना जा रहा है।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय
