धमतरी। बिना नंबर की पिकअप से 5 मवेशियों का रेस्क्यू किया गया है, थाना मगरलोड को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अमलीडीह में सफेद रंग के बिना नंबर के पिकअप बुलेरो वाहन में कुछ लोग 05 नग गायों को क्रूरता पूर्वक भरकर बिना चारा-पानी के कत्ल करने की नियत से परिवहन कर रहे हैं।

सूचना पर मगरलोड पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और घेराबंदी की। पुलिस को देखकर चारों आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, किंतु मगरलोड पुलिस की तत्परता से घेराबंदी कर चारों आरोपी वाहन सहित पकड़े गये। मौके पर से वाहन से 05 नग गायों को सुरक्षित बरामद किया गया, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25,000/-रूपये आंकी गई है। गवाहों के समक्ष पूछताछ में आरोपी चांद कुर्रे ने बताया कि वह अपने साथियों विकास आडिल,दुर्गेश ध्रुव एवं लीलाराम के कहने पर बिना नंबर की पिकअप गाड़ी लेकर अमलीडीह आया था। वहीं से जानवरों को ढूंढकर पिकअप में भरने का कार्य किया गया। वाहन एवं मवेशियों से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहने पर आरोपीगणों द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। गवाहों की मौजूदगी में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 मवेशियों का रेस्क्यू किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

आरोपी नाम

चांद कुर्रे पिता चैनसिंह कुर्रे उम्र 19 साल, साकिन सांकरा थाना सिहावा जिला धमतरी (छ.ग.)

राहुल कुर्रे पिता स्व. प्रहलाद कुर्रे उम्र 23 वर्ष,साकिन सांकरा थाना सिहावा जिला धमतरी (छ.ग.)

दुर्गेश कुमार ध्रुव पिता सुंदर लाल ध्रुव उम्र 31 साल तीनो निवासी पाईकभाठा,जिला धमतरी (छ.ग.)

लीलाधर जोगी पिता शिवकुमार जोगी उम्र 23 साल साकिन सांकरा थाना सिहावा जिला धमतरी (छ.ग.)

Author Profile

Knock India
Exit mobile version