जशपुर। अर्जुन मुंडा और CM साय के बीच मुलाकात हुई। सीएम साय ने X में बताया, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से बगिया स्थित निवास में मुलाकात हुई और उनका शॉल भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान उनसे विभिन्न विषयों पर सारगर्भित चर्चा हुई। इस अवसर पर विधायक द्वय गोमती साय और रायमुनि भगत उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़े

बस्तर अपार पर्यटन संभावनाओं से भरा है। हमारी नई उद्योग नीति ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा देकर इन्हें गति दी है। होटल, इको-टूरिज्म, वेलनेस और एडवेंचर स्पोर्ट्स में निवेशकों को 45% सब्सिडी तथा स्थानीय उद्यमियों को होम-स्टे पर विशेष अनुदान मिलेगा। यह पहल बस्तर को विकास और रोजगार का नया केंद्र बनाएगी।

 

Author Profile

Knock India
Exit mobile version