बलौदाबाजार। अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना अंतर्गत अब श्रमिकों के मेधावी बच्चे प्रदेश के नामी निजी स्कूलों में निःशुल्क पढ़ाई कर सकेंगे। योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के तहत पंजीकृत श्रमिक सुमित्रा साहु के पुत्र दिव्य कुमार साहु का चयन कक्षा 6वीं में निजी आवासीय विद्यालय दिल्ली पब्लिक स्कुल, कोटरापाली, जुर्डा, रायगढ़ मे हुआ है। यहां कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास रायपुर में श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के बच्चों के लिए संचालित अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना का शुभारम्भ मंगलवार को किया। योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रदेश के 100 बच्चे चयनित हुए हैं।

श्रम पदाधिकारी ने बताया कि मण्डल अंतर्गत 1 वर्ष पूर्व पंजीकृत श्रमिक के प्रथम दो संतान जो कक्षा छठवी में अध्ययनरत हो उनका चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाता है। योजना का उद्देश्य श्रमिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है जिसमें चयनित बच्चों को कक्षा छठवीं से बारहवीं तक प्रदेश के श्रेष्ठ आवासीय निजी विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त होगी।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version