दुर्ग। जिले के भिलाई में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. केमिकल से भरे टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. युवक का सिर टैंकर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान गौतम नगर खुर्सीपार निवासी जितेंद्र यादव के रूप में हुई है. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक, युवक जितेंद्र आज सुबह अपने दोस्त बाइक से होकर खुर्सीपार से छावनी की ओर आ रही थे. इसी दौरान शंकर नगर के पास केमिकल से भरे टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक सवार जितेंद्र का सिर टैंकर के चक्के के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जितेंद्र का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है.

घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने टैंकर ड्राइवर को पकड़कर छावनी पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Author Profile

Knock India
Exit mobile version