सूरजपुर। चांदनी थाना क्षेत्र के नवाटोला गांव में पुलिस ने एक महिला को पांच किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महिला अपने घर में अवैध मादक पदार्थ रखे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला के घर दबिश दी।

बता दें कि दबिश के दौरान पुलिस को सफेद बोरे में पैक कुल छह पैकेट गांजे बरामद हुए। इनमें चार पैकेट एक-एक किलो के और दो पैकेट आधा-आधा किलो के थे। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (b) के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नजर रखने में मदद मिलेगी। चांदनी थाना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे मादक पदार्थों के संबंध में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version