Raigarh. रायगढ़। सांस्कृतिक धरोहर और कला की परंपरा को संजोए हुए चक्रधर महोत्सव का समापन समारोह आज रायगढ़ में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। समापन समारोह में देशभर से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। मुख्यमंत्री साय ने कलाकारों और आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि चक्रधर महोत्सव छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी रायगढ़ की पहचान को मजबूत करता है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी कहा कि सरकार कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने और नई प्रतिभाओं को मंच देने का काम करेंगे। समापन अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। लोगों ने शास्त्रीय संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों का आनंद लिया। महोत्सव के सफल आयोजन पर कलाकारों और सांस्कृतिक संस्थाओं को सम्मानित भी किया गया।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version