Raigarh. रायगढ़। सांस्कृतिक धरोहर और कला की परंपरा को संजोए हुए चक्रधर महोत्सव का समापन समारोह आज रायगढ़ में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। समापन समारोह में देशभर से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। मुख्यमंत्री साय ने कलाकारों और आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि चक्रधर महोत्सव छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है।
Live – चक्रधर महोत्सव समापन समारोह,रायगढ़ https://t.co/HEn2CvO3I9
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 5, 2025
उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी रायगढ़ की पहचान को मजबूत करता है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी कहा कि सरकार कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने और नई प्रतिभाओं को मंच देने का काम करेंगे। समापन अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। लोगों ने शास्त्रीय संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों का आनंद लिया। महोत्सव के सफल आयोजन पर कलाकारों और सांस्कृतिक संस्थाओं को सम्मानित भी किया गया।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय
