रायपुर। किसान की लोहे नुमा जालीतार चोरी करने वाले 4 आरोपियों को तिल्दा पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है। गजाधर साहू निवासी सरोरा के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह एक वर्ष पूर्व अपने कृषि भूमि में नीलगिरी पौधा लगाया है जिसकी सुरक्षा के लिये 04 बंडल लोहे की जाली तार खरीदकर पौधे की सुरक्षा के लिये खेत के चारो तरफ लगाया था। किसान द्वारा 28/08/2025 को खेत में जाकर देखने पर लगाये गये जाली तार में से 02 बंडल नही था कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज होने पर विवेचना कार्यवाही प्रारम्भ कर तिल्दा पुलिस की मुखबिर सुचना के आधार पर गांव के ईश्वर रात्रे व उसके साथी भगवती चेलक, गोपी बघेल, शिवकुमार टंडन को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किये।
और उनके कब्जे से चोरी किये गये 02 बंडल जाली तार जिसे आरोपियों द्वारा चोरी के बाद तालाब मे डाल कर छुपा दिया था व घटना में प्रयुक्त किया गया मो0सा0 राईडर दो पहिया वाहन क्रमांक सीजी 04 पी.एच. 9601 को जप्त किया गया तथा आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त कर जेल दाखिला कारवाया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में थाना तिल्दा नेवरा के उप निरीक्षक पी0आर0 साहू, आरक्षक संदीप सिंह, दीपक सेन, जितेन्द्र सोनी के द्वारा अपराध कायमी के महज कुछ ही घण्टे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत
