Raipur. रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जापान और दक्षिण कोरिया की सफल निवेश यात्रा के बाद आज अपने निवास में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश में औद्योगिक निवेश, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में चल रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हालिया अंतरराष्ट्रीय निवेश यात्रा से छत्तीसगढ़ के लिए नए द्वार खुले हैं। जापान और दक्षिण कोरिया की कंपनियों ने यहां निवेश में गहरी रुचि दिखाई है, जिससे आने वाले समय में प्रदेश में उद्योगों का विस्तार और तकनीकी सहयोग मिलेगा। इससे न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।
छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर जापान और दक्षिण कोरिया की सफल यात्रा से लौटने के बाद आज निवास में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी से आत्मीय मुलाकात हुई।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर, और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हो… pic.twitter.com/CJZnL5QUqS
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 1, 2025
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने मुख्यमंत्री की पहल की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर छत्तीसगढ़ को निवेश और औद्योगिक विकास का हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की योजनाओं और प्रस्तावों को हर संभव समर्थन देगी। बैठक के दौरान यह भी चर्चा हुई कि प्रदेश में कृषि आधारित उद्योगों, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSME) और तकनीकी शिक्षा को कैसे बढ़ावा दिया जाए, ताकि गांव और कस्बों के युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध हो सके। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार उद्योग और कृषि दोनों क्षेत्रों में संतुलित विकास पर जोर दे रही है, जिससे छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। यह मुलाकात छत्तीसगढ़ के विकास के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आने वाले समय में प्रदेश में निवेश और औद्योगिक परियोजनाओं को लेकर ठोस घोषणाएं होने की उम्मीद है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल
