Shimla. शिमला। भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। इस उपलक्ष्य में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने फागू, प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने नाहन, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कोटखाई, महामंत्री संजीव कटवाल ने शिमला, उपाध्यक्ष बिहारी लाल शर्मा ने करसोग, विपिन परमार ने सुलाह, डा. राजीव भारद्वाज ने नूरपुर में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह अपने कार्यक्रम में भारी बारिश के कारण हुए बड़े नुकसान का जिक्र किया, उससे साफ प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री हिमाचल एवं अन्य राज्यों में हुए नुकसान को लेकर

चिंतित है।
जिस प्रकार से भारी बारिश के चलते केंद्र सरकार ने सक्रिय भूमिका निभाई है, उसकी एक झलक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साफ दिखाई दी। जयराम ने कहा कि हम एक बार स्पष्ट रूप से बताना चाहते हैं कि प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार से भारी बारिश के कारण हुए नुकसान के चलते किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है, चाहे वह 5125 करोड़ रुपए भेजना हो या सडक़ों का रखरखाव हो। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में भारी बारिश में एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के जवानों द्वारा किस प्रकार से अग्रिम भूमिका निभाई और उनका मनोबल बढ़ाया। श्री बिंदल ने कहा कि हिमाचल में भी इन टीमों के ज़ोरदार काम किया है।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version