Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां 17 वर्षीय नाबालिक लड़की का शव नाले में तैरता हुआ मिला। यह घटना मुजगहन थाना क्षेत्र के जुलुम गांव के पास की है। मृतका की पहचान ग्राम भुरकुनी, थाना अभनपुर निवासी कुमारी प्रिया साहू पिता पुरन साहू उम्र 17 वर्ष 7 माह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, 29 अगस्त 2025 की दोपहर करीब 12:30 बजे प्रिया साहू अपने घर से बर्तन लेकर गांव के तालाब-नाले की ओर गई थी। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। परिजन उसे खोजते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अगले दिन 30 अगस्त 2025 को जुलुम नाले में उसका शव पानी में तैरता हुआ देखा गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका के पिता पुरन लाल साहू की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 54/25 धारा 194 BNSS के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मुजगहन थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का प्रतीत होता है, लेकिन वास्तविक कारण स्पष्ट होने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

परिजनों का कहना है कि प्रिया पढ़ाई में होशियार और व्यवहार में शांत स्वभाव की थी। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। अचानक हुई इस दुर्घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। फिलहाल पुलिस घटना स्थल की बारीकी से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि यह साधारण दुर्घटना है, आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से हुई मौत। गौरतलब है कि रायपुर और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ महीनों से नाबालिकों और महिलाओं से जुड़ी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।

 

Author Profile

Knock India
Exit mobile version