दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में धनिकारका नाले में डूबने से दो जुड़वा भाइयों की मौत हो गई। नहाते वक्त दोनों गहराई में चले गए थे। सालभर पहले ही पिता की डूबने से मौत हो गई थी। कुआकोंडा थाना क्षेत्र की घटना । धनिकरका खाले पारा के निवासी सुरेंद्र भास्कर और नरेंद्र भास्कर दोनों 6 साल के थे। बता दें कि दंतेवाड़ा जिले में बाढ़ से 100 से ज्यादा गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है। 200 से ज्यादा मकान ढह गए। 2196 लोग राहत शिविर में शिफ्ट किए गए। वहीं पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

दंतेवाड़ा नगर समेत आस-पास के गांवों में कुल करीब 50 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। दंतेवाड़ा में इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे शंखनी-डंकनी नदी का पानी नहीं बह पाया और आसपास के गांवों में भारी तबाही मच गई।

इस बीच मौसम विभाग ने आज बिलासपुर, GPM, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा और रायगढ़ में बादल गरजने, बिजली गिरने और आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version