रायपुर। ModernTech Corp को छत्तीसगढ़ में ईवी चार्जिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने आमंत्रित किया गए है, सीएम साय ने x में बताया, ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस की अग्रणी कंपनी ModernTech Corp. को छत्तीसगढ़ में ईवी चार्जिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया। यह पहल स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को गति देगी और सतत परिवहन अवसंरचना के निर्माण में सहायक होगी।

कल सीएम साय ने KITA चेयरमैन जिन सिक युन और वाइस प्रेसिडेंट किम की ह्यून से सार्थक चर्चा की थी। 77,000+ सदस्यों वाले दक्षिण कोरिया के इस सबसे बड़े व्यापार संगठन के साथ, निवेश, तकनीकी सहयोग और स्किलिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को नई दिशा देने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version