बिलासपुर। पुलिस ने त्योहारी सीजन में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अशांति फैलाने वाले 18 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही नाइट पेट्रोलिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 26 लोगों के वाहन जब्त किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर ‘आपरेशन प्रहार’ चलाया जा रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र में कई जगहों पर चेक पॉइंट लगाकर चेकिंग की जा रही है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर धारा 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

बदमाशों के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इन सभी का चालान न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस ने कहा है कि असामाजिक तत्वों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version