Hamirpur. हमीरपुर। प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ 2.0 कैंपेन के तहत पौधारोपण अभियान लगातार जारी है। जिला के छह शिक्षा खंडों के तहत अब तक 13,230 पौधे विभिन्न स्कूलों के माध्यम से लगाए जा चुके हैं। स्कूलों में पौधे लगाने का काम लगातार जारी है। स्कूलों में आगामी 30 सितंबर तक पौधारोपण अभियान जारी रहेगा। प्रदेश भर के स्कूलों में ‘एक पेड़ मां के नाम’ 2.0 कैंपेन के तहत पौधारोपण अभियान जुलाई माह से लगातार जारी है।

हमीरपुर जिला के 433 प्राइमरी स्कूलों में भी पौधारोपण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। प्रत्येक स्कूल को कम से कम 70 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे स्कूल कैंपस में लगाए जा सकें। हमीरपुर जिला के छह शिक्षा खंडों में 30,310 पौधे बरसात के मौसम में लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत छह शिक्षा खंडों में अब तक 13,230 पौधे स्कूलों द्वारा लगाए जा चुके हैं, जबकि 17,080 पौधे लगाने शेष है, जोकि 30 सितंबर से पहले लगा दिए जाएंगे।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version