बिलासपुर: न्यायधानी के रायपुर रोड स्थित एक ढाबा में बीती रात शराब पीने से मना करने पर युवकों ने मिलकर ढाबा संचालक की पिटाई कर दी. यह घटना श्री गुरुनानक फैमिली की है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें असमाजिक तत्वों द्वारा गुंडागर्दी करते देखा जा सकता है. घटना की शिकायत पर चकरभाठा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, 17 अगस्त को असामाजिक तत्व अंकित तिवारी अपने साथियों के साथ ढाबे में शराब पीने पहुंचा था. वेटर द्वारा शराब पीने से मना करने पर वह नाराज हो गया. इसके बाद 18 अगस्त को अंकित तिवारी अपने दोस्त छोटू कश्यप व अन्य साथियों के साथ दोबारा ढाबे पहुंचा और संचालक के साथ मारपीट कर दी.
ढाबा संचालक की पिटाई होते देख स्टाफ बीच-बचाव करने पहुंचा, तो आरोपी वहां से भाग निकले. पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं घटना की शिकायत पर चकरभाठा पुलिस ने अंकित तिवारी, छोटू कश्यप और अन्य आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत
