जशपुर। बगिया में CM साय को आंगनबाड़ी, मितानिन और समूह की दीदीयों ने राखी बाँधी। उन्होंने कहा, राखी के धागों में विकास और आत्मनिर्भरता का संकल्प , बगिया में रक्षाबंधन पर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित बहनों ने राखी बांधकर स्नेह व्यक्त किया। आंगनबाड़ी, मितानिन और स्व-सहायता समूह की दीदीयों के चेहरे पर आत्मनिर्भरता की चमक प्रेरणादायक है। जशपुर की 12 बहनों को ई-रिक्शा की चाबियां सौंपकर स्व-रोजगार की राह पर अग्रसर किया। शुभारंभ के रूप में मैंने भी ई-रिक्शा की सवारी की।

 

सीएम विष्णु देव साय ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेश की सभी बहनों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और अटूट संबंध का प्रतीक है। यह पर्व हमें रिश्तों की पवित्रता और एक-दूसरे के प्रति सम्मान एवं सुरक्षा के संकल्प की याद दिलाता है। मुख्यमंत्री साय ने सभी बहनों के सुखमय, स्वस्थ और समृद्ध जीवन की मंगलकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि यह पवित्र बंधन उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को और अधिक निष्ठा एवं समर्पण के साथ निभाने की शक्ति प्रदान करेगा।

 

 

Author Profile

Knock India
Exit mobile version