कवर्धा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में सावन के तीसरे सोमवार को कांवड़ियों के स्वागत में एक भव्य आयोजन किया गया, जिसने श्रद्धा और प्रशासनिक भावनाओं का सुंदर संगम प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया। इस विशेष आयोजन में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद अरुण साव, और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी शामिल रहे। सभी नेता रायपुर से ‘हर-हर महादेव’ के जय घोष के साथ कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए।
हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूल बरसाने का दृश्य बेहद भावुक और प्रेरणादायक रहा। यह आयोजन कवर्धा जिले के भोरमदेव मंदिर क्षेत्र में किया गया, जहां अमरकंटक से लगभग 100 किलोमीटर पैदल यात्रा करके श्रद्धालु जल चढ़ाने पहुंचते हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि 146 करोड़ रुपए की लागत से ‘भोरमदेव कॉरिडोर’ का निर्माण किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के अमरकंटक में भी ज़मीन मिलने पर वहां कांवड़ियों के ठहरने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि भोरमदेव क्षेत्र धार्मिक पर्यटन का एक सशक्त केंद्र बने। श्रद्धालुओं के स्वागत में कोई कसर न रहे, इसके लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक पूरी तरह सक्रिय है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल
