रायपुर. कई दिनों से रूठे बादल शनिवार-रविवार आधी रात के बाद से सुबह तक जमकर बरसे. वर्षा इतनी तेज हुई कि कई इलाकों में सुबह के समय जलभराव हो गया. बारिश से उमस और गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेशभर में बारिश की संभावना जताई है. वहीं कुछ भागों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है. विभाग के अनुसार भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः बिलासपुर संभाग के पूर्वी जिले और सरगुजा संभाग के जिले संभावित हैं.

जानकारी के अनुसार रायपुर में रविवार रात एक बजे से तेज बारिश शुरू हुई जो दो बजे तक चलती रही. इसके बाद साढ़े तीन बजे से फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो कि रूक-रूककर सुबह पौने 9 बजे तक जारी रही. सुबह 7 से 8 बजे तक तेज बारिश हुई. सोमवार को भी राजधानी में बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के अनुसार एक मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर पश्चिमी राजस्थान, चूरु, आर्या नगर, शाहजहांपुर, लखनऊ, पटना, दीघा उसके बाद पूर्व पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक द्रोणिका बिहार के मध्य भाग से उड़ीसा तक झारखंड होते हुए 0.9 किलोमीटर से 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी उड़ीसा तट और आंध्र तट से दूर यमन के पास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके प्रभाव से प्रदेश में 21 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की भी संभावना है.

Author Profile

Knock India
Exit mobile version