Raipur. रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल में पदस्थ रहे सी.एम. शर्मा की सुपुत्री श्वेता शर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर भारतीय सूचना सेवा (Indian Information Service – IIS) में चयन हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि ने छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में रोशन किया है। श्वेता शर्मा की इस ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई देने कई गणमान्य लोग पहुंचे, जिन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह उपलब्धि श्वेता की कठोर मेहनत, लगातार प्रयास और परिवार के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि श्वेता की सफलता प्रदेश की बेटियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत साबित होगी। श्वेता शर्मा ने अपनी शिक्षा यात्रा और परीक्षा की तैयारी में आए अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि दृढ़ निश्चय और अनुशासित अध्ययन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। प्रदेशभर से मिल रही शुभकामनाओं से उत्साहित श्वेता ने भी छत्तीसगढ़ की बेटियों को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version