Balod. बालोद। बालोद जिले में आयोजित सहकार भारती कार्यकर्ता सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सहभागिता कर सहकारिता क्षेत्र में कार्यरत समर्पित कार्यकर्ताओं से संवाद किया। यह कार्यक्रम सरयू प्रसाद स्टेडियम एवं सरस्वती शिशु मंदिर, बालोद में आयोजित किया गया था।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सहकारिता ही वह माध्यम है, जिसके द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक समृद्धि और आत्मनिर्भरता पहुँचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन सहकारिता आंदोलन को जनआंदोलन में बदलने की दिशा में एक प्रेरक पहल है, जिससे राज्यभर में आत्मनिर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विकास किया जा सकेगा।
उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से सहकारिता आंदोलन को गाँव-गाँव तक पहुँचाने का आह्वान किया और कहा कि सहकारिता के माध्यम से सामाजिक समरसता, आर्थिक सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण संभव है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सहकार भारती के कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक, एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version