लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में आरती चौक के पास बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 30 साल की महिला का बोरे में भरा हुआ शव बरामद किया गया है. मृतका की पहचान लखनऊ की रहने वाली रेशमा के रूप में हुई है, जिसकी हत्या का आरोप ससुराल वालों पर हैं और आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की थी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि रेशमा की गला घोंटकर हत्या की गई थी. आरोपी उसके शव को बोरे में भरकर मोटरसाइकिल पर लेकर जा रहे थे और शव फेंकने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने उनकी गतिविधियों पर शक जताया और उनसे पूछताछ की, लेकिन आरोपियों ने पहले बोरे में सड़े आम और फिर मरे हुए कुत्ते होने की बात कही.
स्थानीय लोगों की सतर्कता से आरोपी मौके से भागने में नाकाम रहे और मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर फरार हो गए. पुलिस को सूचना मिलने के बाद जब बोरा खोला गया तो उसमें रेशमा का शव पाया गया, जिसकी नाक से खून बह रहा था.
पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लोगों में रेशमा के ससुर कृष्ण, सास दुलारी और एक रिश्तेदार अजय शामिल हैं.
एसएचओ इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि रेशमा और उसके ससुरालवालों के बीच अकसर बाहर जाने को लेकर विवाद होता था. एक दिन पहले भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और 3(5) (सामूहिक आपराधिक मंशा) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है.
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल
