बलरामपुर। बलरामपुर में आज ACB ने एक रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा है. पटवारी को एसीबी ने शंकरगढ़ रेस्ट हाउस में 15 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पटवारी महेंद्र कुजूर ने प्रार्थी से सीमांकन के एवज में 15 हजार रुपये की मांग की थी.

इसकी शिकायत प्रार्थी ने एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) से कर दी. मामले की शिकायत मिलने पर एसीबी ने योजनाबद्ध ढंग से पार्वती को आजरिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया.वर्तमान में एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है. रिश्वतखोरी के इस मामले से विभाग में हड़कंप मच गया है.

Author Profile

Knock India
Exit mobile version