रायपुर। नवा रायपुर के माना-तूता में 70 एकड़ के विशाल क्षेत्र में भव्य ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ बनेगी। फिल्में समाज का दर्पण होती हैं। ये फिल्में ही हैं, जो हमारी समृद्ध संस्कृति और सभ्यता को विश्व मंच पर पहचान दिलाती हैं। हमारी सरकार स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

इस फिल्म सिटी के निर्माण से न केवल नवा रायपुर, बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ और देश-विदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। इससे जहाँ युवाओं के लिए रोज़गार के नए द्वार खुलेंगे, वहीं हमारी समृद्ध स्थानीय कला और संस्कृति को भी वैश्विक मंच पर पहचान मिलेगी।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version