Rajnandgaon. राजनांदगांव। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत महंत बलरामदास स्टेट स्कूल परिसर राजनांदगांव में पौधरोपण एवं राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर मधुसूदन यादव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल नीलू शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधयों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2023 में 83 एवं वर्ष 2024 में 33 कुल 116 सफल स्काउट गाइड रोवर रेंजर को राज्य
कार्यक्रम में पौधरोपण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई तथा राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर की गतिविधियों में सहभागी बनने के लिए स्काउट गाइड रोवर रेंजर को प्रशंसा करते हुए राज्य पुरस्कार के लिए बधाई दी। इस अवसर पर खूबचंद पारख, कोमल सिंह राजपूत, संतोष अग्रवाल, उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राजेन्द्र गोलछा, अशोक चौधरी, सौरभ कोठारी, शिव वर्मा, किशुन यदु, जिला अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड उमेश हथेल, जिला मुख्य आयुक्त महेश खंडेलवाल, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त प्रवास कुमार बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी व स्काउट्स एवं गाइड्स रोवर रेंजर्स उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 31, 2026अबूझमाड़ की धरती से देश-दुनिया को दिया जा रहा है अमन और शांति का मजबूत संदेश : CM साय छत्तीसगढ़January 31, 2026राज्यपाल रमेन डेका कल राजिम कुंभ कल्प 2026 का करेंगे शुभारंभ छत्तीसगढ़January 31, 2026नारायणपुर अंचल में अमन शांति, आजीविका और स्थानीय सहभागिता बढ़ाने पर फोकस : CM साय छत्तीसगढ़January 31, 2026CM साय ने की नारायणपुर के परीयना दिव्यांग आवासीय विद्यालय को बस देने की घोषणा
