Mainpat. मैनपाट। छत्तीसगढ़ के मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सांसद एवं विधायक प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे और अंतिम सत्र में विधायक भावना बोहरा ने सक्रिय भागीदारी दर्ज की। यह सत्र ‘जिज्ञासा समाधान’ विषय पर केंद्रित था, जिसमें जनप्रतिनिधियों के मन में उठ रहे सवालों के तथ्यपूर्ण और सारगर्भित उत्तरों के माध्यम से समाधान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी.एल. संतोष ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होकर अपने अनुभवों और विचारों से जनप्रतिनिधियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने पार्टी की नीतियों, संगठनात्मक मजबूती और जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनता की जिज्ञासाओं का समाधान ही लोकतंत्र का सार है।
विधायक भावना बोहरा ने कहा कि “यह सत्र हम सभी जनप्रतिनिधियों के लिए अत्यंत ही प्रेरणादायक और उपयोगी रहा। आमजन की जिज्ञासाओं को गंभीरता से सुनना, उनके अनुरूप कार्य करना और अपने क्षेत्र के विकास को निरंतर गति देना ही हमारा मुख्य दायित्व है। यह प्रशिक्षण वर्ग इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।” इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का उद्देश्य नव-निर्वाचित और वर्तमान सांसदों व विधायकों को पार्टी के वैचारिक दर्शन, संगठनात्मक कार्यप्रणाली और जनहित से जुड़ी नीतियों से अवगत कराना था। साथ ही जमीनी स्तर पर जनसमस्याओं के समाधान के लिए प्रतिनिधियों को तैयार करना भी इस वर्ग का अहम लक्ष्य रहा।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत
