Mainpat. मैनपाट। छत्तीसगढ़ के मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सांसद एवं विधायक प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे और अंतिम सत्र में विधायक भावना बोहरा ने सक्रिय भागीदारी दर्ज की। यह सत्र ‘जिज्ञासा समाधान’ विषय पर केंद्रित था, जिसमें जनप्रतिनिधियों के मन में उठ रहे सवालों के तथ्यपूर्ण और सारगर्भित उत्तरों के माध्यम से समाधान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी.एल. संतोष ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होकर अपने अनुभवों और विचारों से जनप्रतिनिधियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने पार्टी की नीतियों, संगठनात्मक मजबूती और जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनता की जिज्ञासाओं का समाधान ही लोकतंत्र का सार है।

https://x.com/BhawnaBohrabjp/status/1942936422362574981?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1942936422362574981%7Ctwgr%5Eea573b99518a7698b9c25a8a931623e0b14c2177%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fmla-bhavna-bohra-participated-in-the-closing-session-of-the-bjp-training-class-4138047

विधायक भावना बोहरा ने कहा कि “यह सत्र हम सभी जनप्रतिनिधियों के लिए अत्यंत ही प्रेरणादायक और उपयोगी रहा। आमजन की जिज्ञासाओं को गंभीरता से सुनना, उनके अनुरूप कार्य करना और अपने क्षेत्र के विकास को निरंतर गति देना ही हमारा मुख्य दायित्व है। यह प्रशिक्षण वर्ग इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।” इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का उद्देश्य नव-निर्वाचित और वर्तमान सांसदों व विधायकों को पार्टी के वैचारिक दर्शन, संगठनात्मक कार्यप्रणाली और जनहित से जुड़ी नीतियों से अवगत कराना था। साथ ही जमीनी स्तर पर जनसमस्याओं के समाधान के लिए प्रतिनिधियों को तैयार करना भी इस वर्ग का अहम लक्ष्य रहा।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version