बस्तर। दंतेवाड़ा जिले में 12 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष पुनर्वास कर मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया। इनमें से 9 माओवादियों पर कुल ₹28 लाख का इनाम घोषित था। जिस पर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह की माओवाद के खिलाफ दृढ़ इच्छाशक्ति और विष्णुदेव सरकार की ठोस नीति का प्रतिफल है।

साथ ही हमारे वीर सुरक्षाबलों की निरंतर कार्रवाई और जनविश्वास की जीत है। लोन वर्राटू (घर वापसी) अभियान के तहत अब तक 1005 नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर पुनर्वास कर चुके हैं, जिनमें 205 इनामी नक्सली शामिल हैं।

https://x.com/vijaysharmacg/status/1943168340521853189?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1943168340521853189%7Ctwgr%5E2498ebdc4e08d2cb19de1ef6d37f65ca305c3dc7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fpublic-trust-is-winning-in-bastar-division-home-minister-vijay-sharma-4138407

 

Author Profile

Knock India
Exit mobile version