राजनांदगांव। शहर के बाहर आरके नगर चौराहे में मंगलवार सुबह एक स्कूली बस के चपेटे में आने से 28 साल की एक युवती की मौत हो गई। बस के नीचे आने से जख्मी युवती ने उपचार के ले जाने के दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। पुलिस ने स्कूली वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बोरतलाव क्षेत्र के बुढ़ानछापर की रहने वाली त्रिलोका यादव (28 वर्ष) अपने बहन के बेटे लोकनाथ यादव के साथ रॉयल किड्स स्कूल में आयोजित बीएड की परीक्षा में शामिल होने के लिए शहर आ रही थी।
इस बीच पीटीएस-रामकृष्ण चौक में स्थित ट्रैफिक सिग्नल पाईंट में वह रूकी हुई थी। जैसे ही हरी बत्ती का सिग्नल हुआ, उसी दौरान गलत दिशा से आ रही अजीज पब्लिक स्कूल की बस ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवती मुंह के बल गिर गई। जिससे अत्याधिक रक्तस्राव होने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे में मृतिका के भतीजे को हल्की चोट पहुंची है। पुलिस ने स्कूल वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मोटर एक्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 13, 2025विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री पद पर 2 साल पूरे हुए, छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य की गारंटी दी RaipurDecember 13, 2025नक्सल उन्मूलन के बाद विकास की ठोस पहल, दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचेगा डिजिटल नेटवर्क छत्तीसगढ़December 13, 2025तीन प्राधिकृत अधिकारी पद से हटाए गए, धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था पर कार्रवाई RaipurDecember 13, 2025किसानों को अब दिन-रात कभी भी मिल रहा तूहर टोकन ₹ 41.51
