बलरामपुर। जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 343 पर सोमवार को अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला जब देवगई के पास एक नशे में धुत महिला ने बीच सड़क पर हंगामा कर दिया। महिला का यह ड्रामा इतना गंभीर था कि कई वाहन हाईवे पर फंस गए और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।

जानकारी के अनुसार महिला सड़क के बीचोंबीच बैठ गई और वहां उत्पात मचाने लगी। वाहन चालकों ने पहले तो उसे समझाने की कोशिश की लेकिन नशे में होने के कारण वह किसी की बात नहीं समझ पा रही थी। देखते ही देखते सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और स्थिति बिगड़ती चली गई। लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला को सड़क पर चिल्लाते और खुद को ज़बरदस्ती सड़क पर रोकते हुए देखा जा सकता है।

करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों और कुछ राहगीरों ने महिला को किसी तरह सड़क से हटाया और किनारे किया तब जाकर यातायात सामान्य हो सका। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला कहां की निवासी है और वह इस स्थिति में कैसे वहां पहुंची। प्रशासन द्वारा अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक कार्यवाही की संभावना जताई जा रही है।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version