न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: इटावा जिले में दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला घर से जेवर और नगदी भी ले गई है. अब महिला का पति पुलिस से उसे खोजने की गुहार लगा रहा है. हालांकि, करीब दो हफ्ते बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं लगा है. पीड़ित पति पेशे से ट्रक ड्राइवर है.पूरा मामला इटावा के थाना ऊसराहार क्षेत्र के गोकुलपुरा गांव का है, जहां रहने वाले अवधेश यादव ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उसने कहा है कि वह ट्रक चालक है. अधिकांश समय घर से बाहर रहता है. बीते दिनों जब वह ट्रक लेकर बाहर निकला तो पत्नी मौका पाकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई. बच्चों को घर पर ही छोड़ गई है. अवधेश यादव के मुताबिक, उसकी शादी 13 साल पहले हुई थी. इस शादी से उसके दो बच्चे हैं. लेकिन अब पत्नी किसी और के चक्कर में पड़ गई है. 23 जून को घर से 8 लाख रुपये कीमत के जेवर और 10 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गई. अवधेश ने कहा कि मेरे दो बच्चे हैं, पत्नी जीवन भर की कमाई लेकर चली गई, मैं अब क्या करूं.

Author Profile

Knock India
Exit mobile version