केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होती है तो पांच साल के भीतर राष्ट्रीय राजधानी यातायात जाम और वायु प्रदूषण से मुक्त हो जाएगी. गडकरी ने ‘डबल इंजन’ सरकार के लाभों पर जोर देते हुए कहा, ‘‘अगर केंद्र में मोदी सरकार और दिल्ली में भाजपा सरकार होगी तो राजधानी की प्रगति बुलेट ट्रेन की तरह 10 गुना तेज हो जाएगी.’’
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने नांगलोई जाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली को वायु प्रदूषण, यातायात भीड़भाड़ और कचरा प्रबंधन जैसी समस्याओं से मुक्त कराने का वादा किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको वचन देता हूं. यदि आप दिल्ली सरकार में भाजपा का इंजन लगाएंगे तो हम पांच साल के भीतर दिल्ली को यातायात जाम और वायु प्रदूषण से मुक्त कर देंगे. मैं यह वादा करता हूं.’’
गडकरी ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर राष्ट्रीय राजधानी के पानी और प्रदूषण संकट को दूर करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “जिन लोगों पर आपने भरोसा किया उन्होंने न तो पीने के पानी की परवाह की और न ही यमुना के शुद्धिकरण की बात की.’’
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव… राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव… राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव… राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
