तीसरे टी20 मैच में टॉस होते ही टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का दिल टूट सकता है. कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन से हर हाल में इस खिलाड़ी को बाहर कर सकते हैं. दरअसल, हाल ही के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी में वो बात नजर नहीं आती कि वह विकेट निकालकर दे सके.

भारत बनाम इंग्लैंड: तीसरे टी20 में टॉस के साथ ही टूटेगा इस खिलाड़ी का दिल, कप्तान सूर्या करेंगे Playing 11 से बाहर!
भारत बनाम इंग्लैंड: तीसरे टी20 मैच में टॉस होते ही टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का दिल टूट सकता है. कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन से हर हाल में इस खिलाड़ी को बाहर कर सकते हैं. दरअसल, हाल ही के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी में वो बात नजर नहीं आती कि वह विकेट निकालकर दे सके. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानी मंगलवार 28 जनवरी को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह टी20 मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा.

टॉस होते ही टूटेगा इस खिलाड़ी का दिल

पहले लगातार दो मैच जीतने के बाद भारत टी20 सीरीज में 2-0 से आगे है. तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकते हैं. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ यह मैच जीत लिया तो वह टी20 सीरीज पर कब्जा जमाते हुए 3-0 की अजेय बढ़त बना लेगा. ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को राजकोट में होने वाले तीसरे टी20 मैच में मौका दे सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि टॉस होते ही लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का दिल टूटने की नौबत आ सकती है. रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.

Author Profile

News Desk
Exit mobile version