प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार को सनातन धर्म संसद का आयोजन हुआ. इस दौरान कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड कहता है कि प्रयागराज की कुंभ भूमि हमारी है. किसी दिन वक़्फ़ बोर्ड कह देगा कि पूरा भारत हमारा है तब कहां जाओगे.
हिंदू अधिकारों की रक्षा:
उन्होेंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू बोर्ड नहीं, पाकिस्ताम में हिन्दू बोर्ड नहीं तो हिन्दुस्तान में वक़्फ़ बोर्ड क्या कर रहा है. बहुत सह लिया, हिन्दू हक़ ले कर रहेंगे.
15 मिनट का चैलेंज' और नागा साधुओं की ताकत:
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि 2013 में कुंभ कि व्यवस्था उन्हें दी गई जो 15 मिनट का चैलेंज देते थे. अगर देखना चाहते हो तो ये भी अरमान पूरा करके देख लो. हमारे तो नागा साधु ही काफी हैं, मिलिट्री की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
उन्होंने कहा कि मंदिर सरकारी संरक्षण से मुक्त हो. भगवान का भोग आज DM तय करता है, जबकि यह अधिकार आचार्यओं का है. देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि राम मंदिर तो छोटी सी झांकी है, मथुरा का पूरा फंक्शन बाकी है.
हेमा मालिनी ने दी प्रतिक्रिया:
उधर, धर्म संसद को लेकर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 'यह सभी सनातनियों के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ हो रहा है. 27 जनवरी को देवकी नंदन ठाकुर जी के नेतृत्व में सनातन बोर्ड के गठन और सनातन धर्म की रक्षा पर चर्चा के लिए धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है.
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव… राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव… राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव… राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
