पिछले महीने दक्षिण कोरिया में हुए भीषण विमान हादसे की असली वजह सामने आ गई है। हादसे की जांच कर रहे अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विमान के इंजन से पक्षी टकराया था। इसके बाद विमान अनियंत्रित हो गया। सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट में सामने आया कि विमान के दोनों इंजन में पक्षी के पंख और खून के धब्बे मिले हैं। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह प्रवासी बतख बैकाल डील हो सकती है। इंजन से मिले पंख और खूब के धब्बे के नमूने विशेष संगठनों को भेजे गए हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया हादसे से चार मिनट पहले विमान के ब्लैक बॉक्स ने रिकॉर्डिंग बंद कर दी थी। पहले अधिकारियों ने बताया था कि हवाई यातायात नियंत्रकों ने हादसे से कुछ मिनट पहले विमान को पक्षी के टकराने के जोखिम के बारे में चेतावनी दी थी।

हवाई अड्डे से हटाई जाएगी दीवार
हादसे के बाद दक्षिण कोरिया ने एलान किया था कि जिस दीवार से विमान टकराया था, उसे हटाया जाएगा। मुआन हवाई अड्डे के कुछ विशेषज्ञों ने बताया था कि दीवार पर विमान को उतरने के लिए दिशा देने वाले एंटीना लगे हैं। इसने हादसे को और गंभीर बनाया। 

179 लोगों की हुई थी मौत
29 दिसंबर 2024 को दक्षिण कोरिया की जेजू एयरलाइंस का बोइंग 737-800 विमान थाईलैंड से दक्षिण कोरिया आ रहा था, लेकिन मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय क्रैश हो गया था। विमान रनवे पर फिसलते हुए एक दीवार से टकराया और उसमें धमाके के साथ आग लग गई। विमान में क्रू समेत 181 लोग सवार थे। इनमें से सिर्फ दो ही बच सके और बाकी 179 लोगों की मौत हो गई। यह विमान हादसा दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े विमान हादसों में से एक था। हादसे का वीडियो सामने आया था, जिसमें विमान रनवे पर फिसलकर दीवार से टकरा गया और इससे विमान में विस्फोट के साथ आग लग गई। विमान का लैंडिंग गियर खराबी की वजह से नहीं खुला, जिसके चलते हादसा हुआ। 

Author Profile

News Desk
Exit mobile version