मुंबई । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत चार दिवसीय यात्रा पर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पहुंचे, जहां वे संगठन की ‘शाखाओं’ का दौरा करने और इसके पदाधिकारियों से मुलाकात करने वाले है। एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। आरएसएस की भिवंडी इकाई के सचिव विजय वल्लाल ने बताया कि भागवत भिवंडी में रहने वाले है। जहां वे संगठन की शाखाओं का दौरा करने और कोंकण क्षेत्र के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने वाले है। उन्होंने बताया कि आरएसएस प्रमुख 26 जनवरी को एक कॉलेज में राष्ट्र ध्वज फहराने के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर छात्रों को संबोधित करने वाले है। 

Author Profile

News Desk
Exit mobile version