तुर्की: तुर्किए के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में एक स्की रिसॉर्ट होटल में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए. ये जानकारी सरकारी प्रसारक TRT ने मंगलवार को जानकारी दी. बोलू के गवर्नर अब्दुलअजीज आयडिन ने बताया कि आग मंगलवार को सुबह करीब 3:30 बजे बोलू के कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में 11 मंजिला होटल की चौथी मंजिल पर लगी और अग्निशमन कर्मी अभी भी इसे बुझाने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. गवर्नर ने बताया कि होटल में 234 लोग मौजूद थे.
30 दमकल और 28 एंबुलेंस मौके पर
टेलीविजन पर दिखाई गई तस्वीरों में होटल की छत और ऊपरी मंजिलों में आग लगी देखी गई है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया गया है कि 30 दमकल गाड़ियां को मौके पर भेजा गया है, जोकि लगातार आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. साथ ही साथ 28 एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं हैं, जिसके जरिए घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
अभी तक नहीं हो सकी मृतकों की पहचान
वहीं होटल में फंसे लोगों निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. आग लगने की वजह से आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि प्रशासन कई लोगों को अस्पताल से बाहर निकाल लिया है. हालांकि कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने अभी तक पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं की है.
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव… राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव… राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव… राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
