मकर संक्रांति हिन्दू कैलेंडर के अनुसार एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ मनाया जाता है. इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025, दिन मंगलवार को पड़ रही है. यह त्योहार विशेष रूप से सूर्य देव की पूजा के लिए समर्पित होता है. इसके अलावा इस त्योहार से शारीरिक और मानसिक ऊर्जा मिलती है, बल्कि जीवन में आ रही समस्याएं भी दूर हो सकती हैं. मकर संक्रांति के दिन विशेष मंत्रों का जाप करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से इस दिन कौन से मंत्रों का जाप करना फायदेमंद हो सकता है?
1. सूर्य देव का बीज मंत्र: ॐ ह्रीं सूर्याय नमः.
यह मंत्र सूर्य देव की पूजा के दौरान बहुत खास माना जाता है. मकर संक्रांति के दिन इस मंत्र का जाप करने से सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस मंत्र से व्यक्ति की जीवन में ऊर्जा का संचार होता है और शारीरिक समस्याएं दूर होती हैं.
2. सूर्य शक्ति मंत्र: ॐ सूर्याय आदित्याय श्री महादेवाय नमः
इस मंत्र का जाप मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की शक्ति को जगाता है. इससे व्यक्ति के भीतर की नकारात्मकता समाप्त होती है और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. यह मंत्र सूर्य देव की कृपा से शरीर और मन दोनों में तेज का संचार करता है.
3. आदित्य हृदयम मंत्र: नमस्कारं च देवेशं लोकनाथं जगतां पतिं. सूर्यमस्तकं बध्यं ब्राह्मणं बद्धमाश्रयेत्॥
इस मंत्र का जाप आदित्य हृदय स्तोत्र के पाठ से किया जाता है. इसे जाप करने से व्यक्ति के जीवन में भाग्य का साथ मिलता है और जो काम रुके हुए होते हैं, वे जल्द ही पूरे हो जाते हैं. यह मंत्र भाग्य में सुधार लाने में मदद करता है.
4. सूर्य सिद्धि मंत्र: ॐ सूर्याय सुर्याय नमः.
मकर संक्रांति के दिन इस मंत्र का जाप करने से सूर्य देव को सिद्ध किया जा सकता है. इससे सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है. यह मंत्र जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ नकारात्मकता को भी समाप्त करता है.
5. सूर्य यंत्र मंत्र: ॐ हं सूर्याय नमः
इस मंत्र का जाप करने से किसी भी काम में आ रही रुकावटें दूर होती हैं. जो कार्य लंबे समय से अटके हुए होते हैं, वे शीघ्र पूरे होने लगते हैं. इसके साथ ही व्यक्ति के सभी शुभ कार्यों में तेजी आती है और उसे सफलता मिलती है.
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव… राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव… राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव… राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
