अंतरराष्ट्रीय बाजार की तर्ज पर सोने और चांदी के भाव में उछाल आने लगा है। डॉलर इंडेक्स में मजबूती के बीच वैश्विक और स्थानीय बाजारों में धातुओं में तेजी देखने को मिल रही है। सर्राफा बाजार में कारोबारियों की लिवाली से भी तेजी को समर्थन मिला है। गुरुवार को कॉमेक्स पर सोना 30 डॉलर उछलकर 2675 डॉलर के करीब पहुंच गया, जबकि चांदी 2 फीसदी की तेजी के साथ 30 डॉलर के करीब रही। घरेलू बाजार में सोना 800 रुपये उछलकर 77,700 के ऊपर बंद हुआ, जबकि चांदी 1400 रुपये उछलकर 89,000 के ऊपर बंद हुई। आज वायदा कारोबार पर नजर डालें तो एमसीएक्स पर सोना 108 रुपये की तेजी के साथ 77825 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। कल यह 77,717 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी इस दौरान 102 रुपये की तेजी के साथ 89,275 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। कल यह 89,173 रुपये पर बंद हुई थी।
सर्राफा बाजार में सोना और चांदी में भी तेजी
आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की सतत लिवाली से राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव गुरुवार को 330 रुपये बढ़कर 79,720 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। बुधवार को सोना 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गुरुवार को चांदी भी 130 रुपये बढ़कर 90,630 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 90,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बुधवार को 330 रुपये बढ़कर 79,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो इससे पहले 78,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी से सर्राफा कीमतों को समर्थन मिला।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव… राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव… राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव… राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
